Tuesday, 17 February 2015

गांव अहमदपुर दारेवाला में डे नाईट वॉलीबाल प्रतियोगिता 20 फरवरी से
डबवाली
गांव अहमदपुर दारेवाला के पंचायत घर में ग्राम पंचायत व समूह गांववासियों के सहयोग से 20 फरवरी दिन शुक्रवार को डे नाईट वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से करीब 30 टीमे भाग लेगी।
  जानकारी देते हुए खेल प्रबंधक गुरप्रीत सिंह गिल व हरनाम सिंह पन्नू ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत समूह पचायत व गांववासियों की ओर से की जाएगी। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सास्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिन रात होने वाले इन मुकाबले के मध्य नजर सभी तरह की तैयारी पुरी कर दी गई है। जिसमें रात को खिलाडियों को सुविधा देने के लिए विशेष लाइटों का प्रबध है जिससे खिलाडियों को खेलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पडे। वही बाहर से आने वाले टीमों के खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने की सुविधा दी जाएगी। दर्शको के लिए तीनों वालीवाल मैदानों के बाहर कुर्सी लगाकर बैठने का पुरा प्रबध है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 15 हजार रूपये और उप विजेता को 91 सौ रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मनित किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment