विशेषताएं

1.  गाँव अहमदपुर दरेवाला की सबसे बड़ी और मुख्य विशेषता यह है की सिरसा जिला का यह एक मात्र पहला गाँव है जहाँ गाँव के मुख्य द्वार पर तीनो धर्मो के संस्थान मौजूद है जिसमे सबसे पहले पूर्व की ओर सिख धर्म का गुरुद्वारा बाजां वाला साहिब है इसके बाद सर्व धर्म संगम का प्रतीक डेरा सच्चा सोदा  सिरसा की ब्रांच का अलख पुर धाम है जोकि डेरा सच्चा सोदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी महाराज ने स्वयं बनवाया था 
वहीँ इसके बाद आखिर में  हिन्दू धर्म का हनुमान मंदिर है इसलिए इन तीनो धार्मिक संस्थानों में लोगो की आस्था जुडी हुई है 
2.   इसके इलावा गाँव में सभी धर्म जातियों के लोग बड़ी सदभावना पूर्वक रहते है और आपस में मिलझूलकर जीवन यापन करते है 
3.   वहीँ गाँव की यदि आबादी की बात की जाए तो 2013 -14 के आंकड़ो के मुताबिक इस गाँव की कुल आबादी 35 सौ के करीब है 
4.   वहीँ इस गाँव में बस स्टैंड से लेकर सभी तरह के सुविधा सुलभ रास्ते है जिसकी वजह से गाँव के लोग साधन संम्पन और कृषि पर आधारित है  
5.   गाँव में बच्चों की पढाई के लिए उच्च लेवल तक के सरकारी स्कूल  है जिसमे गाँव के अधिक्तर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है 
6.   वहीँ  यह गाँव आयताकार रूप में बसा हुआ है 
7.  गाँव में चारों दिशाओ से पक्की सड़के जुडती है जिससे लोगो को अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता 

No comments:

Post a Comment