हनुमान मंदिर में जगराता 31 जुलाई को
मंडी डबवाली ---- डबवाली हलचल
गाँव अहमदपुर दारेवाला के श्री हनुमान मंदिर में 31 जुलाई शुक्रवार को बजरंगबली का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी बालाजी मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। वहीँ सभी मंदिरों पर अलसुबह महाआरती होगी और रात्रि में भंडारे का भी आयोजन भी किया जाएगा। बस स्टैंड स्थित बड़े बालाजी मंदिर में विशेष श्रृंगार भी होगा। हनुमान कमेटी के सदस्य जगदीश व् हैप्पी मेहता ने बताया की होने वाले इस विशाल जागरण में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक हिस्सा लेगे और आने वाले श्रधालुओ के लिए भोजन की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी और इसके साथ ही पुरे मंदिर को विशेष डेकोरेट लाईटें लगाकर सजाया जायेगा और बाला जी झांकियां भी निकाली जाएगी
मंडी डबवाली ---- डबवाली हलचल

वहीँ मंदिर में सभी तरह की तैयारिया पूरी कर ली गयी और सभी सदस्यों की एक बैठक भी बुलाई गयी ताकि किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो
No comments:
Post a Comment