Sunday, 11 December 2022

स्कूल में सरपँच पंचों ने पौधा रोपण कर ली पद एंव गोपनीयता की शपथ

 स्कूल में सरपँच पंचों ने पौधा रोपण कर ली पद एंव गोपनीयता की शपथ


गांव अहमदपुर दारेवाला की नवनिर्वाचित पंचायत की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के लिए वर्चुअल कार्यक्रम के तहत पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की गई जानकारी के अनुसार गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण संरक्षक मास्टर रिशपाल की ओर से ग्राम पंचायत के चुने हुए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद पद और गपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई।


वहीं पर हरियाणा में पहली मर्तबा सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह को हरियाणा के किसी एक जिले में लेकर के गांव-गांव में गांव के विकास की शब्द कार्यक्रम के तहत स्कूलों में चमारों कार्यक्रम स्थापित किए गए जहां पर स्कूल प्रशासन की ओर से एजुसेट पर ऑनलाइन मुख्यमंत्री द्वारा वह पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की ओर से अपने अभिभाषण में नवनिर्वाचित सरपंच पंचों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाने की शुभकामनाएं दी गई तो वहीं पर बिना भेदभाव गांव के चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर करने का भी नारा दिया गया वहीं पर स्कूल में संरक्षक मास्टर रिशपाल की ओर से सबसे पहले शपथ ग्रहण समारोह में गांव की नवनिर्वाचित सरपंच राधिका कालड़ा पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई जिसके बाद गांव के 12 वार्डों के नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलवाई गयी।


वहीं पर शपथ ग्रहण समारोह का समापन होने के बाद पूरी पंचायत की ओर से स्कूल में एक एक पौधा लगाकर गांव के समूचे भाईचारे को साथ लेकर एक समान दृष्टि से विकास करने व शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता व नशे को जड़ से खत्म करने की शपथ के रूप में कार्यभार संभालने की शुरुआत की।

वहीं पर शपथ ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच राधिका कालडा ने बताया कि आज उनके लिए सबसे बड़ा दिन है कि आज मुख्यमंत्री की ओर से जो व्यवस्था परिवर्तन करते हुए गांव में ही तमाम लोगों के बीच में जो शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ वह बेहद अच्छा लगा और वह पूर्ण तरीके से ग्रामीणों को आश्वस्त करना चाहती है कि वह समूचे गांव को साथ लेकर जिस बात को लेकर जिस निष्ठा से प्रतिज्ञा हमने आज ली है उसको कभी भी आज नहीं आने देगी बल्कि शिक्षा को सबसे बड़े झंडे के तौर पर गांव में स्वास्थ्य सफाई के मुद्दों को हल करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।


इस मौके पर स्कूल स्टाफ, समस्त ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment