इस बार दारेवाला में रहेगी महिला के हाथ चौधर
सौन्जय डबवाली हलचल --------
पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों की तैयारी के तहत शुक्रवार को पंचायतों में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी तय करने के लिए महिला आरक्षित ड्रा निकाले गए। इसमें खंड की पंचायतों में सरपंच व प्रत्येक गांव में महिला पंच वार्ड तथा पंचायत समिति चुनाव के लिए समिति वार्ड नंबर को महिला के लिए आरक्षित किया गया।
एसडीएम सुरेश कस्वां की अध्यक्षता में पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6(1)(2)के प्रावधान अनुसार खंड की पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 पंचायतों में से 3 महिला सरपंच रिजर्व करने के लिए ड्रा निकाले। इसमें 4 पचांयतों रत्ताखेड़ा, अबूबशहर, सकताखेड़ा व फुल्लो में मौजूदा समय में महिला सरपंच होने से 6 पंचायतों के नाम ड्रा में डाले गए।
इस बार दारेवाला में रहेगी महिला के हाथ चौधर =-------
जिसमें गांव खंड के सबसे बड़े गांव चौटाला के अलावा अहमदपुर दारेवाला व हैबूआना गांव अनुसूचित जाति महिला सरपंची के लिए आरक्षित हुए जबकि मटदादू, जडंवाला बिश्नोईयां व राजपुरा अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैँ। इसी प्रकार ओपन वर्ग की 38 पंचायतों में 12 पंचायतों में पहले से महिला सरपंच होने से 26 पंचायतों के नाम ड्रा में डाले गए। इसमें सामान्य वर्ग की महिला के लिए गांव शेरगढ़, जोगेवाला, पाना, राजपुराम माजरा, लखुआना, पन्नीवाला रूलदू, मोडी, मांगेआना बनवाला, भारूखेड़ा, देसूजोधा, झुटीखेड़ा व पन्नीवाला के ड्रा निकले। इसके अलावा गांव आसाखेड़ा, बिज्जूवाली, चकजालू, गोरीवाला, गंगा, फतेहपुर जोतांवाली, कालुआना, लंबी, मसीतां, मौजगढ़, नीलांवाली, सांवतखेड़ा, सुखेराखेड़ा, अलीकां, रिसालियाखेड़ा, गिदड़खेड़ा, मुन्नावाली, गाेदिकां, रामगढ़, लोहगढ़, तेजाखेड़ा, रामपुरा बिश्नोईयां, दिवान खेड़ा, डबवाली गांव व खुइयां मलकाना ओपन कैटेगरी सरपंच के लिए रहे हैं। इसके साथ ही 48 पंचायतों के कुल 547 वार्डाे में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद 205 में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 89 पदों, पिछड़ी जाति के लिए 48 तथा अन्य 182 अनारक्षित पंच पदों में से 110 पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित करने के लिए ड्रा निकाला गया।