Tuesday, 28 July 2015

हनुमान मंदिर में जगराता 31 जुलाई को 
मंडी डबवाली ----  डबवाली हलचल
गाँव अहमदपुर दारेवाला के श्री हनुमान मंदिर में 31 जुलाई शुक्रवार को बजरंगबली का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी बालाजी मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। वहीँ सभी मंदिरों पर अलसुबह महाआरती होगी और रात्रि में भंडारे का भी आयोजन भी किया जाएगा। बस स्टैंड स्थित बड़े बालाजी मंदिर में विशेष श्रृंगार भी होगा। हनुमान कमेटी के सदस्य जगदीश व् हैप्पी मेहता ने बताया की होने वाले इस विशाल जागरण में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक हिस्सा लेगे और आने वाले श्रधालुओ के लिए भोजन की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी और इसके साथ ही पुरे मंदिर को विशेष डेकोरेट लाईटें लगाकर सजाया जायेगा और बाला जी झांकियां भी निकाली जाएगी
वहीँ मंदिर में सभी तरह की तैयारिया पूरी कर ली गयी और सभी सदस्यों की एक बैठक भी बुलाई गयी ताकि किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो
इस बार दारेवाला में रहेगी महिला के हाथ चौधर
सौन्जय डबवाली हलचल --------

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों की तैयारी के तहत शुक्रवार को   पंचायतों में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी तय करने के लिए महिला आरक्षित ड्रा निकाले गए। इसमें खंड की पंचायतों में सरपंच व प्रत्येक गांव में महिला पंच वार्ड तथा पंचायत समिति चुनाव के लिए समिति वार्ड नंबर को महिला के लिए आरक्षित किया गया।

     एसडीएम सुरेश कस्वां की अध्यक्षता में पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के  नियम 5 व 6(1)(2)के प्रावधान अनुसार खंड की पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 पंचायतों  में से 3 महिला सरपंच रिजर्व करने के लिए ड्रा निकाले। इसमें 4 पचांयतों रत्ताखेड़ा, अबूबशहर, सकताखेड़ा व फुल्लो में मौजूदा समय में महिला सरपंच होने से 6 पंचायतों के नाम ड्रा में डाले गए।
इस बार दारेवाला में रहेगी महिला के हाथ चौधर =-------
 जिसमें गांव खंड के सबसे बड़े गांव चौटाला के अलावा अहमदपुर दारेवाला व हैबूआना गांव अनुसूचित जाति महिला सरपंची के लिए आरक्षित हुए जबकि मटदादू, जडंवाला बिश्नोईयां व राजपुरा अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैँ। इसी प्रकार ओपन वर्ग की 38 पंचायतों में 12 पंचायतों में पहले से महिला सरपंच होने से 26 पंचायतों के नाम ड्रा में डाले गए। इसमें सामान्य वर्ग की महिला के लिए गांव शेरगढ़, जोगेवाला, पाना, राजपुराम माजरा, लखुआना, पन्नीवाला रूलदू, मोडी, मांगेआना बनवाला, भारूखेड़ा, देसूजोधा, झुटीखेड़ा व पन्नीवाला के ड्रा निकले। इसके अलावा गांव आसाखेड़ा, बिज्जूवाली, चकजालू, गोरीवाला, गंगा, फतेहपुर जोतांवाली, कालुआना, लंबी, मसीतां, मौजगढ़, नीलांवाली, सांवतखेड़ा, सुखेराखेड़ा, अलीकां, रिसालियाखेड़ा, गिदड़खेड़ा, मुन्नावाली, गाेदिकां, रामगढ़, लोहगढ़, तेजाखेड़ा, रामपुरा बिश्नोईयां, दिवान खेड़ा, डबवाली गांव व खुइयां मलकाना ओपन कैटेगरी सरपंच के लिए रहे हैं। इसके साथ ही 48 पंचायतों के कुल 547 वार्डाे में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद 205 में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 89 पदों, पिछड़ी जाति के लिए 48 तथा अन्य 182 अनारक्षित पंच पदों में से 110 पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित करने के लिए ड्रा निकाला गया।
अहमदपुर दारेवाला के इतिहास में जुड़ेगा न्या अध्याय, शमशान भूमि को रामबाग बनाने की कवायद तेज, सम्पूर्ण ग्रामीण सहियोग से प्रयास हुए सफल 
गंगू मेहता व् हरीश कालड़ा और सहित रामबाग कमेटी ने लिया जिम्मा 
मंडी डबवाली-----हलचल ब्यूरो



देर आए दुरुस्त आये लेकिन ग्रामीणों की सोच में नए युग का सूत्र पात जरुर देखने को मिला, तकनीक और फैसले लेने के मामलों में गाँव बेहद पिछड़ा हुआ है मगर इस बार इतिहास जरुर बनेगा ....
गांव अहमदपुर दारेवाला  में मंगलवार को गांव की  शमशान भूमि में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप में इकठे होकर सफाई अभियान चलाया ।वर्णीय है पिछले कई सालों से पंचायती शमशान भूमि देख रेख  के बिना बंजर बन चुकी थी जिसके कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सम्पूर्ण गांव के सहियोग से ग्रामीणों ने रामबाग कमेटी के नाम से ग्रामीणों के सहियोग समूह तयार कर शमशान भूमि को साफ़ कर हरा भरा करने का बीड़ा उठाया, वहीँ कमेटी में सुखचरण बरार व् रामस्वरूप बिरडा को कैशियर नियुक्त किया गया है
रामबाग कमेटी के नियुक्त प्रधान हरीश कालड़ा ने बताया कि सम्पूर्ण ग्राम निवासियों के सहियोग चंदा इकठा किया जा रहा है और शमशान भूमि को हरा भरा तथा पानी की व्यवस्था कर पार्क निर्मित किया जाएगा जिस पर करीब 5 लाख रूपये की लागत आयेगी। । सहियोग राशि से शमशान भूमि में चारो और छाया दार पेड़ पौधे तथा मुख्य द्वार भी बनाया जायेगा और दानी सज्जनो की सूचि भी लगायी जायेगी ।इसके अतिरिक्त डिग्गी का भी निर्माण किया जाऐगा।

Sunday, 1 March 2015

अहमदपुर दारेवाला में श्रीमद्भागवत कथा का समापन
  डबवाली-----

गांव अहमदपुर दारेवाला की श्रीराधा कृष्ण गौशाला में ग्रामीणों की ओर से आयोजित सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया। कथावाचक मनोजा नंद शास्त्री बिकानेरवाले ने भागवत कथा का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां सुमति तहं संपत्ति नाना, जहां कुमति तहं विपत्ति निदाना। दोहे का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर सुमति (एकता) होती है, वहां पर हर प्रकार की संपत्ति और जहां पर कुमति (कलह) होती है, वहां पर अनेक प्रकार की विपत्ति आती है। इस कलयुग में केवल प्रभु का नाम ही एक ऐसा सहारा है, जिसको लेकर इस संसार रूपी भवसागर को पार किया जा सकता है और मनुष्य पर जब भी कभी विपत्ति आती है तो वह प्रभु का ही नाम लेता है तथा दुख के समय तो प्रभु ही याद आते हैं, जबकि सुख के समय मनुष्य प्रभु को याद नहीं करता है। कथा से पहले हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के अलावा आसपास के गांवों से सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर आहुति डाली व प्रसाद ग्रहण किया। वहीं पिछले एक सप्ताह से चल रही भागवत कथा ने लोगों की दिनचर्या को ही बदल कर रख दिया है, जब से भागवत कथा प्रारम्भ हुई है, तब से लोग प्रात: काल जल्दी उठकर दैनिक कार्यों से निवृत होकर समय से पूर्व ही गौशाला में पहुंच जाते थे। इस मौके पर अजय कड़वासरा, बुधराम सहोत्रा, जगदीप घोयल, रामचन्द्र नोखवाल, सीताराम, सुभाष पुनियां, राजेन्द्र जोगपाल, अमनदीप, श्योपतराम, बृजलाल व देवीलाल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

फोटो केप्शन:- दारेवाला में कथा के दौरान प्रवचन सुनते श्रद्धालु।

Tuesday, 17 February 2015

गांव अहमदपुर दारेवाला में डे नाईट वॉलीबाल प्रतियोगिता 20 फरवरी से
डबवाली
गांव अहमदपुर दारेवाला के पंचायत घर में ग्राम पंचायत व समूह गांववासियों के सहयोग से 20 फरवरी दिन शुक्रवार को डे नाईट वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से करीब 30 टीमे भाग लेगी।
  जानकारी देते हुए खेल प्रबंधक गुरप्रीत सिंह गिल व हरनाम सिंह पन्नू ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत समूह पचायत व गांववासियों की ओर से की जाएगी। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सास्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिन रात होने वाले इन मुकाबले के मध्य नजर सभी तरह की तैयारी पुरी कर दी गई है। जिसमें रात को खिलाडियों को सुविधा देने के लिए विशेष लाइटों का प्रबध है जिससे खिलाडियों को खेलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पडे। वही बाहर से आने वाले टीमों के खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने की सुविधा दी जाएगी। दर्शको के लिए तीनों वालीवाल मैदानों के बाहर कुर्सी लगाकर बैठने का पुरा प्रबध है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 15 हजार रूपये और उप विजेता को 91 सौ रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मनित किया जायेगा। 

Monday, 9 February 2015

Dera Sacha Sauda Alakhpur Dham

This village is one of the biggest villages of district Sirsa, situated at 60-62 kms .from Sirsa at Sirsa –Dabwali road on a link road leading to vill. Bijjuwali. It is inhibited by peoples of various communities.It was constructed during 1953 on 14 kanal area with permission of Beparwah Mastana Ji Maharaj including one room and a Gufa within 25 days. It was named as ‘Alakhpur Dham’.
Most respected Parampita Shah Satnam Singh Ji performed Sat sang here on 23-3-1989.Lakhs of devotees thronged this ashram at that time and it proved to be smaller. That Sat Sang was very impressive and resulted in the Naam Daan of about four thousand persons.
The present authority Hazur Pitaji performed Sat sang here during 2006. Whole of the Ashram has been made puccaalong with that Diggie of 10’x10’x10’which was dug during the period of Beparwah Mastana Ji Maharaj