Sunday, 11 December 2022

स्कूल में सरपँच पंचों ने पौधा रोपण कर ली पद एंव गोपनीयता की शपथ

 स्कूल में सरपँच पंचों ने पौधा रोपण कर ली पद एंव गोपनीयता की शपथ


गांव अहमदपुर दारेवाला की नवनिर्वाचित पंचायत की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के लिए वर्चुअल कार्यक्रम के तहत पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की गई जानकारी के अनुसार गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण संरक्षक मास्टर रिशपाल की ओर से ग्राम पंचायत के चुने हुए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद पद और गपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई।


वहीं पर हरियाणा में पहली मर्तबा सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह को हरियाणा के किसी एक जिले में लेकर के गांव-गांव में गांव के विकास की शब्द कार्यक्रम के तहत स्कूलों में चमारों कार्यक्रम स्थापित किए गए जहां पर स्कूल प्रशासन की ओर से एजुसेट पर ऑनलाइन मुख्यमंत्री द्वारा वह पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की ओर से अपने अभिभाषण में नवनिर्वाचित सरपंच पंचों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाने की शुभकामनाएं दी गई तो वहीं पर बिना भेदभाव गांव के चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर करने का भी नारा दिया गया वहीं पर स्कूल में संरक्षक मास्टर रिशपाल की ओर से सबसे पहले शपथ ग्रहण समारोह में गांव की नवनिर्वाचित सरपंच राधिका कालड़ा पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई जिसके बाद गांव के 12 वार्डों के नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलवाई गयी।


वहीं पर शपथ ग्रहण समारोह का समापन होने के बाद पूरी पंचायत की ओर से स्कूल में एक एक पौधा लगाकर गांव के समूचे भाईचारे को साथ लेकर एक समान दृष्टि से विकास करने व शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता व नशे को जड़ से खत्म करने की शपथ के रूप में कार्यभार संभालने की शुरुआत की।

वहीं पर शपथ ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच राधिका कालडा ने बताया कि आज उनके लिए सबसे बड़ा दिन है कि आज मुख्यमंत्री की ओर से जो व्यवस्था परिवर्तन करते हुए गांव में ही तमाम लोगों के बीच में जो शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ वह बेहद अच्छा लगा और वह पूर्ण तरीके से ग्रामीणों को आश्वस्त करना चाहती है कि वह समूचे गांव को साथ लेकर जिस बात को लेकर जिस निष्ठा से प्रतिज्ञा हमने आज ली है उसको कभी भी आज नहीं आने देगी बल्कि शिक्षा को सबसे बड़े झंडे के तौर पर गांव में स्वास्थ्य सफाई के मुद्दों को हल करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।


इस मौके पर स्कूल स्टाफ, समस्त ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

अहमदपुर दारेवाला में निर्विरोध चुनी गई शिक्षित महिला सरपंच

 अहमदपुर दारेवाला में निर्विरोध चुनी गई शिक्षित महिला सरपंच

गाँव के इतिहास में पहली बार सर्वसम्मति से चुनी गयी पहली महिला सरपंच बनी राधिका कालड़ा
पुरे गाँव में इकठा हो सभी वर्ग के मौजिज लोगो ने बिना भेदभाव सभी के सुझाव लेकर किया फैसला 
पुरे गाँव ने एकता दिखा पहली बार रचा सहमति से सरपंच चुनने का इतिहास  

 

प्रदेश सरकार द्वारा 2016 से  ग्राम पंचायत की चुनाव में शैक्षणिक योग्यता को लागू किया गया। जिसमें गांव की पढ़ी लिखी बेटियों व महिलाओं को गांव का नेतृत्व करने की कवायद शुरू की गई। जिसके चलते महिलाओं को भी गांव की चौधर सौंपी गई। जिसमें गांव की महिलाएं भी गांव के विकास कार्यों को करवाने के मामले में पुरुषों के बराबर अधिकार सुनिश्चित कर पाए।बात अगर सिरसा जिले के गांव अहमदपुर दारेवाला की करें तो गांव की बहु राधिका कालड़ा धर्मपत्नी अनिल कालड़ा गंगू, पुत्रवधु पूर्व सरपंच गोबिंद कालड़ा को गांव का सरपंच निर्विरोध चुना गया। यही  राधिका कालड़ा की पैतृक विरासत को अगर देखा जाए तो उनके परिवार का रसूख गांव ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अन्य गांव में गणमान्य शिक्षकों के अंदर सम्मिलित है। जिस को आधार मानते हुए गांव ने एकमत सर्व सहमति से फैसला लेते हुए पूर्व सरपंच गोविंद राम मेहता की पुत्र वधू राधिका कालड़ा पत्नी अनिल कुमार (गंगू) को गांव का नेतृत्व सौंपा गया। वही सर्व समाज ने राधिका कालड़ा को अपना समर्थन देते हुए गांव में विकास की गंगा बहने और गांव को विकास के पथ पर आगे ले जाने में अग्रिम पंक्ति में समझा। इसी को मध्य नजर रखते हुए गांव की 36 बिरादरी ने अपना सर्व सहमति से सरपंच मनोनीत किया।

जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर व उपमंडल कार्यालय से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव अहमदपुर दारेवाला अभी काफी ऐसे विकास कार्यों से अछूता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। क्योंकि गांव में कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनका आज तक समाधान नहीं हो पाया। सर्व समाज को राधिका कालड़ा से यह पूर्ण विश्वास है कि जो आज तक किसी भी सरपंच के कार्यकाल में गांव की समस्या का निदान नहीं हो पाया।उसका समाधान राधिका कालड़ा द्वारा संभव प्रतीत होता है।इसी को ध्यान में रखते हुए गांव में निर्विरोध कालड़ा परिवार की पुत्रवधू को सरपंच के पद पर आसीन किया जाएगा। वहीँ इस फैसले के बाद पुरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है और उनके घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है 

बता दें कि जब से गांव की छोटी सरकार की चुनाव प्रक्रिया की घोषणा हुई। उससे पहले ही लोगों द्वारा राधिका कालड़ा पर उम्मीदों का अंबार ग्रामीणों द्वारा लगाया गया था। वही राधिका कालड़ा पत्नी अनिल कालड़ा (गंगू )जोकि एक समाजिक कार्यों के अंदर योगदान देने वाला व्यक्ति है। जिसकी छवि व स्वभाव से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कायल है।इसके साथ ही गांव के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य गांव में भी अनिल उर्फ गंगू के समाजिक धार्मिक व अन्य गतिविधियों में सहभागिता भी देखने में सुनने को अक्सर मिलती है।    जिसके चलते ग्रामीणों ने ससुर के बाद पुन:पुत्रवधू को नेतृत्व के लिए अग्रिम पंक्ति में चुना गया है।

वहीं राधिका कालड़ा ने बताया कि गाँव के दिए फैसले व अपार जनसमर्थन की सैदेव ऋणी रहेगी तथा यह उसके लिए सौभाग्य ही नहीं बल्कि अपने गाँव पर गर्व की बात है की उसे पुरे गाँव ने सांझे व अपनी बेटी मान कर सर्वसम्मति से चुना है उन्होंने ने बताया कि सबसे अहम समस्या पेयजल आपूर्ति को लेकर है जोकि सबसे पहले ग्रामीणों के सहयोग से हल किया जायेगा ताकि ग्रामीणों को मोल टैंकर से पानी ना डलवाना पड़े  जिसको सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ गाँव में साफ़ सफाई, स्वास्थय, शिक्षा, नशे के प्रति सचेत करने सहित महिलाओं के उत्थान हेतु कदम उठाये जायेंगे इसके साथ ही गाँव में सुरक्षा के लिहाजा सीसीटीवी कैमरा युक्त गाँव होगा और युवाओं को खेल सुविधाएं प्रदान करना था गाँव में बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए बिज्जूवाली जाने की समस्या नहीं होगी बल्कि गाँव में पेंशन उपलब्ध करवाना प्राथिमकता रहेगी, वहीँ पर नशे के खिलाफ गाँव में स्वस्थय शिविर, मेडिकल चेकअप लगवाना समय समय पर ब्लड डोनेशन कैंप सहित हर वर्ष गाँव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर होनहार बच्चों के खेलों  शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में अव्वल आने पर सम्मानित किया जायेगा  वहीं उन्होंने कहा कि गांव के हर वर्ग को साथ लेकर गांव को हरियाणा की नक्शे पर चिन्हित करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

Tuesday, 28 July 2015

हनुमान मंदिर में जगराता 31 जुलाई को 
मंडी डबवाली ----  डबवाली हलचल
गाँव अहमदपुर दारेवाला के श्री हनुमान मंदिर में 31 जुलाई शुक्रवार को बजरंगबली का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी बालाजी मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। वहीँ सभी मंदिरों पर अलसुबह महाआरती होगी और रात्रि में भंडारे का भी आयोजन भी किया जाएगा। बस स्टैंड स्थित बड़े बालाजी मंदिर में विशेष श्रृंगार भी होगा। हनुमान कमेटी के सदस्य जगदीश व् हैप्पी मेहता ने बताया की होने वाले इस विशाल जागरण में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक हिस्सा लेगे और आने वाले श्रधालुओ के लिए भोजन की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी और इसके साथ ही पुरे मंदिर को विशेष डेकोरेट लाईटें लगाकर सजाया जायेगा और बाला जी झांकियां भी निकाली जाएगी
वहीँ मंदिर में सभी तरह की तैयारिया पूरी कर ली गयी और सभी सदस्यों की एक बैठक भी बुलाई गयी ताकि किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो
इस बार दारेवाला में रहेगी महिला के हाथ चौधर
सौन्जय डबवाली हलचल --------

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों की तैयारी के तहत शुक्रवार को   पंचायतों में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी तय करने के लिए महिला आरक्षित ड्रा निकाले गए। इसमें खंड की पंचायतों में सरपंच व प्रत्येक गांव में महिला पंच वार्ड तथा पंचायत समिति चुनाव के लिए समिति वार्ड नंबर को महिला के लिए आरक्षित किया गया।

     एसडीएम सुरेश कस्वां की अध्यक्षता में पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के  नियम 5 व 6(1)(2)के प्रावधान अनुसार खंड की पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 पंचायतों  में से 3 महिला सरपंच रिजर्व करने के लिए ड्रा निकाले। इसमें 4 पचांयतों रत्ताखेड़ा, अबूबशहर, सकताखेड़ा व फुल्लो में मौजूदा समय में महिला सरपंच होने से 6 पंचायतों के नाम ड्रा में डाले गए।
इस बार दारेवाला में रहेगी महिला के हाथ चौधर =-------
 जिसमें गांव खंड के सबसे बड़े गांव चौटाला के अलावा अहमदपुर दारेवाला व हैबूआना गांव अनुसूचित जाति महिला सरपंची के लिए आरक्षित हुए जबकि मटदादू, जडंवाला बिश्नोईयां व राजपुरा अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैँ। इसी प्रकार ओपन वर्ग की 38 पंचायतों में 12 पंचायतों में पहले से महिला सरपंच होने से 26 पंचायतों के नाम ड्रा में डाले गए। इसमें सामान्य वर्ग की महिला के लिए गांव शेरगढ़, जोगेवाला, पाना, राजपुराम माजरा, लखुआना, पन्नीवाला रूलदू, मोडी, मांगेआना बनवाला, भारूखेड़ा, देसूजोधा, झुटीखेड़ा व पन्नीवाला के ड्रा निकले। इसके अलावा गांव आसाखेड़ा, बिज्जूवाली, चकजालू, गोरीवाला, गंगा, फतेहपुर जोतांवाली, कालुआना, लंबी, मसीतां, मौजगढ़, नीलांवाली, सांवतखेड़ा, सुखेराखेड़ा, अलीकां, रिसालियाखेड़ा, गिदड़खेड़ा, मुन्नावाली, गाेदिकां, रामगढ़, लोहगढ़, तेजाखेड़ा, रामपुरा बिश्नोईयां, दिवान खेड़ा, डबवाली गांव व खुइयां मलकाना ओपन कैटेगरी सरपंच के लिए रहे हैं। इसके साथ ही 48 पंचायतों के कुल 547 वार्डाे में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद 205 में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 89 पदों, पिछड़ी जाति के लिए 48 तथा अन्य 182 अनारक्षित पंच पदों में से 110 पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित करने के लिए ड्रा निकाला गया।
अहमदपुर दारेवाला के इतिहास में जुड़ेगा न्या अध्याय, शमशान भूमि को रामबाग बनाने की कवायद तेज, सम्पूर्ण ग्रामीण सहियोग से प्रयास हुए सफल 
गंगू मेहता व् हरीश कालड़ा और सहित रामबाग कमेटी ने लिया जिम्मा 
मंडी डबवाली-----हलचल ब्यूरो



देर आए दुरुस्त आये लेकिन ग्रामीणों की सोच में नए युग का सूत्र पात जरुर देखने को मिला, तकनीक और फैसले लेने के मामलों में गाँव बेहद पिछड़ा हुआ है मगर इस बार इतिहास जरुर बनेगा ....
गांव अहमदपुर दारेवाला  में मंगलवार को गांव की  शमशान भूमि में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप में इकठे होकर सफाई अभियान चलाया ।वर्णीय है पिछले कई सालों से पंचायती शमशान भूमि देख रेख  के बिना बंजर बन चुकी थी जिसके कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सम्पूर्ण गांव के सहियोग से ग्रामीणों ने रामबाग कमेटी के नाम से ग्रामीणों के सहियोग समूह तयार कर शमशान भूमि को साफ़ कर हरा भरा करने का बीड़ा उठाया, वहीँ कमेटी में सुखचरण बरार व् रामस्वरूप बिरडा को कैशियर नियुक्त किया गया है
रामबाग कमेटी के नियुक्त प्रधान हरीश कालड़ा ने बताया कि सम्पूर्ण ग्राम निवासियों के सहियोग चंदा इकठा किया जा रहा है और शमशान भूमि को हरा भरा तथा पानी की व्यवस्था कर पार्क निर्मित किया जाएगा जिस पर करीब 5 लाख रूपये की लागत आयेगी। । सहियोग राशि से शमशान भूमि में चारो और छाया दार पेड़ पौधे तथा मुख्य द्वार भी बनाया जायेगा और दानी सज्जनो की सूचि भी लगायी जायेगी ।इसके अतिरिक्त डिग्गी का भी निर्माण किया जाऐगा।

Sunday, 1 March 2015

अहमदपुर दारेवाला में श्रीमद्भागवत कथा का समापन
  डबवाली-----

गांव अहमदपुर दारेवाला की श्रीराधा कृष्ण गौशाला में ग्रामीणों की ओर से आयोजित सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया। कथावाचक मनोजा नंद शास्त्री बिकानेरवाले ने भागवत कथा का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां सुमति तहं संपत्ति नाना, जहां कुमति तहं विपत्ति निदाना। दोहे का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर सुमति (एकता) होती है, वहां पर हर प्रकार की संपत्ति और जहां पर कुमति (कलह) होती है, वहां पर अनेक प्रकार की विपत्ति आती है। इस कलयुग में केवल प्रभु का नाम ही एक ऐसा सहारा है, जिसको लेकर इस संसार रूपी भवसागर को पार किया जा सकता है और मनुष्य पर जब भी कभी विपत्ति आती है तो वह प्रभु का ही नाम लेता है तथा दुख के समय तो प्रभु ही याद आते हैं, जबकि सुख के समय मनुष्य प्रभु को याद नहीं करता है। कथा से पहले हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के अलावा आसपास के गांवों से सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर आहुति डाली व प्रसाद ग्रहण किया। वहीं पिछले एक सप्ताह से चल रही भागवत कथा ने लोगों की दिनचर्या को ही बदल कर रख दिया है, जब से भागवत कथा प्रारम्भ हुई है, तब से लोग प्रात: काल जल्दी उठकर दैनिक कार्यों से निवृत होकर समय से पूर्व ही गौशाला में पहुंच जाते थे। इस मौके पर अजय कड़वासरा, बुधराम सहोत्रा, जगदीप घोयल, रामचन्द्र नोखवाल, सीताराम, सुभाष पुनियां, राजेन्द्र जोगपाल, अमनदीप, श्योपतराम, बृजलाल व देवीलाल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

फोटो केप्शन:- दारेवाला में कथा के दौरान प्रवचन सुनते श्रद्धालु।

Tuesday, 17 February 2015

गांव अहमदपुर दारेवाला में डे नाईट वॉलीबाल प्रतियोगिता 20 फरवरी से
डबवाली
गांव अहमदपुर दारेवाला के पंचायत घर में ग्राम पंचायत व समूह गांववासियों के सहयोग से 20 फरवरी दिन शुक्रवार को डे नाईट वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से करीब 30 टीमे भाग लेगी।
  जानकारी देते हुए खेल प्रबंधक गुरप्रीत सिंह गिल व हरनाम सिंह पन्नू ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत समूह पचायत व गांववासियों की ओर से की जाएगी। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सास्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिन रात होने वाले इन मुकाबले के मध्य नजर सभी तरह की तैयारी पुरी कर दी गई है। जिसमें रात को खिलाडियों को सुविधा देने के लिए विशेष लाइटों का प्रबध है जिससे खिलाडियों को खेलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पडे। वही बाहर से आने वाले टीमों के खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने की सुविधा दी जाएगी। दर्शको के लिए तीनों वालीवाल मैदानों के बाहर कुर्सी लगाकर बैठने का पुरा प्रबध है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 15 हजार रूपये और उप विजेता को 91 सौ रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मनित किया जायेगा।